पूर्णिया विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर गठित समिति की हुई बैठक

स्वर्ण पदक प्रदान करने हेतु दाता ढ़ूढ़ने एवं मानद उपाधि देने पर विचार

पूर्णियां/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के प्रतिकुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कक्ष में प्रथम दीक्षांत समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सबसे पहले कुलसचिव सह सदस्य सचिव डॉ.घनश्याम राय ने स्वागत भाषण दिया।
दीक्षांत समारोह समिति ने सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिये, जिनमें
01 विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग शैक्षणिक सत्र 2018-20, 2019-21, 2020-22 एवं 2021-23 में विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के टॉपर अभ्यर्थियों की विषयवार सूची अलग-अलग प्रस्तुत करेगा तथा विषयवार एक पांच रैंक धारक अभ्यर्थियों की सूची भी परीक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत की जानी चाहिए।
परीक्षा विभाग ऐसे उम्मीदवारों की दोनों सूचियाँ 16.02.2024 को या उससे पहले प्रस्तुत करेगा।

  1. समिति ने निर्णय लिया कि परीक्षा विभाग उन अभ्यर्थियों के विषयवार नाम भी प्रस्तुत करेगा, जिन्हें पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
  2. समिति ने यह भी निर्णय लिया कि परीक्षा विभाग ऐसे टॉपर पीजी उम्मीदवारों और पीएचडी उम्मीदवारों के पंजीकरण के लिए एक प्रारूप तैयार करेगा और इसे 16.02.2024 को या उससे पहले जमा करेगा।
  3. समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि ऐसे टॉपर पीजी अभ्यर्थियों एवं पीएचडी अभ्यर्थियों से 1500/- रुपये (एक हजार पांच सौ मात्र) शुल्क लिया जायेगा। इस शुल्क में ऐसे उम्मीदवारों का भोजन आदि शामिल होगा।
  4. बैठक में कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने अन्यान्य प्रस्ताव रखा कि स्वर्ण पदक देने के लिए दानदाता की तलाश करने और मानद उपाधि देने के लिए विचार हेतु कुलपति एवं सिंडीकेट के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया।
    बैठक में कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा, वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र कुमार, सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अनंत प्रसाद गुप्ता, मानविकी संकाय के डीन प्रोफेसर एस.के. सुमन, रजिस्ट्रार सह सदस्य सचिव, डॉ.घनश्याम राय, परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह-सदस्य, उप. परीक्षा नियंत्रक, डॉ. ए के पांडे-सदस्य, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसके दास उपस्थित थे।
    अंत में कुलसचिव डॉ राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।