सेल की मेघाहातुबुरू प्रबंधन स्कूली बच्चों में शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा बढ़ा रही।

दैनिक समाज जागरण, सुनील कुमार गुप्ता, अनुमंडल संवाददाता जगन्नाथपुर

पश्चिम सिंहभूम (झारखंड़ ) 03फरवरी 2023 :- गुवा – सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन सीएसआर योजना के तहत अपने खदान की परिधि में आने वाले गांवों के स्कूलों के बच्चों में शैक्षणिक प्रतिस्पर्द्धा व कौशल विकास को विकसित कर रहा है। सेल प्रबंधन ने अभी बराईबुरु, टाटीबा के बिरहोर बस्ती एवं कुमडीह स्थित सरकारी विद्यालय में यह कार्य शुरू किया है।

मेघाहातुबुरु खदान के सीजीएम आरपी सेलबम के निर्देशानुसार सहायक महाप्रबंधक राम बाबू डोराडला एवं अन्य अधिकारियों द्वारा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से उक्त विद्यालय के बच्चों के बीच निबंध, ड्राइंग, कविता, गाना आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता व बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

मेघाहातुबुरु प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चों के बीच शिक्षा के अलावा प्रतियोगिताओं का आयोजन किये जाने से उनमें शिक्षा को लेकर तनाव कम होता है। शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ती है और वे विद्यालय आने के प्रति आकर्षित होते हैं। ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर छिपी विभिन्न प्रकार की प्रतिभा भी बाहर आती है।