नोएडा सेक्टर 94 स्थित श्री जी गौ सदन मे होने वाली मासिक हवन 5 जनवरी 9 बजे को होगा। इस बार हवन में अन्य यजमानों से अलग भारत विकास परिषद स्वर्णिम शाखा की समस्त कार्यकारिणी हिस्सा ले रही है । इस बार 40 यजमान परिवार इस बार हवन में रहेंगे । इसके अलावा 12 कुंडली हवन किया जायेगा।
गौशाला सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार हवन का बड़ा और भव्य रूप रहेगा । इस बार के हवन में एक और हर्ष और आकर्षण का विषय है कि पंकज गोयल (सहारा वाले ) ओर राजेंद्र अग्रवाल जी (हिमालय जेनरेटर वाले) के सहयोग से एक गौ-रथ बैल (नंदी) से चलने वाला मिला है जिसका उद्घाटन हवन के बाद किया जायेगा । बैल प्राचीन काल से ही हमारे यहां शक्ति का श्रोत रहे हैं । यदि बैल हमारे जीवन चक्र में पुनः मुख्यधारा में शामिल होते हैं तो ये भारत को उत्कृष्ट बनाने में सहायक होंगे । हवन समय 9 से 10.30 बजे तक । उसके बाद पुष्पवर्षा से शुभ कामनाएं । तत पश्चात् भंडारा प्रसाद ।