उमाकांत दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
रथ यात्रा पर खरसावां व हाडिभंजा में उड़ीसा के तर्ज पर भव्य रथ और रथ में विराजे महाप्रभु को क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा और विधायक दशरथ गागराई सहित हजारों श्रद्धालुओं ने इस महापर्व में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ की रथ खींचा। उड़ीसा से आए हुए कलाकारों के द्वारा नृत्य व भजन कर महाप्रभु जगन्नाथ बलभद्र एवं सुभद्रा को माउसीवाडी पहुंचाया। इस भव्य रथ को निहारते रह गए।
भक्ति में डूबे लोग जहां एक तरह जय जगन्नाथ के जयकारे लगा रहे थे तो दूसरी और रथ खींचती महिलाएं दिखी सभी श्रद्धालुओं एक बार अपने महाप्रभु की दर्शन कर रथ खिंचने और अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मौके पर खुंटी के सांसद कालीचरण मंडा व खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि ऐतिहासिक खरसावां एवं हाडिभंजा रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुआ।
पूजन-अनुष्ठान में शामिल होकर महाप्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया उन्होंने भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और वहन सुभद्रा की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख शांति समृद्धि एवं उन्नति की कामना की। सांसद व विधायक ने आस्था एवं भक्ति के समागम में शामिल हुए हजारों श्रद्धालुओं के साथ जय जगन्नाथ के जयकारे लगाए। इस दौरान विधायक ने कहा कि भगवान जगन्नाथ सभी के आराध्य है। मैं भगवान जगन्नाथ से यही कामना करता हूं। कि झारखंड एक खुशहाल प्रदेश बने और अपनी तरक्की के रास्ते पर चला रहे। मौके पर खरसावां के राजा गोपाल नारायण सिंह देव समाजसेवी बासंती गागराई युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार मिश्रा विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंह देव मुखिया सुनिता तापे राज बकछी राजेश सिंह देव राणा प्रताप सिंह देव काजु सिंह देव आदि गणमान्य उपस्थित थे।