मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

जयनगर नित्यानंद झा राजू 26 जुलाई
मधुबनी जिले के जयनगर थाना परिसर में एसडीओ वीरेंद्र कुमार और एसडीपीओ विपल्व कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित आमलोगों की उपस्थिति थी। एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने सबों से मुहर्रम का पर्व शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की। एसडीएम जयनगर ने सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों से जुलुस के लिए रूट चार्ट की जानकारी ली।  उन्होंने ने जुलुस के दौरान सतर्क और जबाबदेह रहने एवं माइक से उद्घोष कर लगातार सूचनाएं सार्वजनिक करते रहने का निर्देश दिया।  डीएसपी जयनगर विप्लव   कुमार ने लोगो से  शांति पूर्वक जुलूस निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे से मोहर्रम मनाना है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष आशुतोष रंजन ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष में शांतिपूर्ण माहौल के साथ त्योहार मानने की अपील की।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। त्योहार की शांति को भंग करने वाले पोस्ट या फारवर्डेड पोस्ट करने वालो पर विधि सम्मत कड़ी आनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने त्योहारों को शांतिपूर्वक और सद्भावना से मनाने की जयनगर की शानदार परंपरा का उल्लेख करते हुए पर्व के दौरान शांति और भाईचारे से मनाने का आश्वासन दिया साथ ही प्रशासन से सहयोग का अनुरोध किया। मौके पर बीडीओ राजीव रंजन,बेलही पश्चिमी पंचायत के मुखिया रामदास हजरा,सरपंच मोहम्मद जहाँगीर हाशमी, मोहम्मद जिलानी आजाद,मोहम्मद जावेद,भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द महतो, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह,मोहम्मद तैयब, मोहम्मद रशीद,मोहम्मद वकील,शिवशंकर ठाकु