बधाई
समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख
बिलासपुर। मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिवस पर रायपुर मुख्यमंत्री निवास में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने मस्तूरी के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर जन्मदिन की बधाई दी इस अवसर पर शंकर यादव (अध्यक्ष कृषि उपज मंडी जरामनगर) संतोष दुबे (उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी जरामनगर) कौशल पांडे, रघुराज पांडे, चित्रकांत श्रीवास, लक्ष्मी भार्गव, साधराम दिनकर, दिनेश शर्मा, उत्तरा रातें, राजू चंदेल, अरविंद लहरिया, पुष्पेंद्र राय, गोकुल सूर्यवंशी, चंद्र कुमार खुटे, आदि उपस्थित रहे।