आशु खरवार समाज जागरण जिला संवाददाता बलिया
रसडा़ अखिल भारतीय खरवार महासभा तहसील इकाई रसडा़ की बैठक सोमवार को अखनपुरा में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश खरवार की अध्यक्षता में हुई हसमें महासभा को सशक्त व गतिशील बनाने के लिए रसड़ा तहसील इकाई के पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चयन किया गया । नंदलाल खरवार को तहसील अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया वही महेंद्र खरवार संयोजक चंद्रभान खरवार उपाध्यक्ष रामप्रवेश खरवार मंत्री सुरेंश खरवार कोषाध्यक्ष के साथ पदाधिकारियों का चयन किया गया जिलाध्यक्ष जयप्रकाश ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया ।