नशामुक्त प्रखंड बनाने को लेकर स्कूली छात्रों ने किया जागरूक


गुड्डू कुमार, संवाददाता, दैनिक समाज जागरण
वारिसलीगंज (नवादा):-नशामुक्ति दिवस पर नगर के स्वामी सहजानंद मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर वरीय पदाधिकारी विकाश पांडेय एवं बीडीओ पंकज कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी महेश्वर रविदास एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामनन्दन प्रसाद,शिक्षिका मानवी, नीरज कुमार,विमला कुमारी,अनुराधा कुमारी,किरण कुमारी,मंजीत कुमार,विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली विद्यालय परिसर से स्टेशन रोड से मेन रोड होकर जयप्रकाश चौक तक पहुंची। रैली प्रखंड कार्यालय तक पहुंच कर नशा नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक किया।इस दौरान छात्राओं ने अपने हाथों में तख्ती लिए हुए थे, जिसपर शराब से संबंधित विभिन्न प्रकार का स्लोगन अंकित था। रैली के दौरान छात्र व छात्राओं ने नशा सेवन नहीं करने का नारे लगाए। कहा गया कि नशा नाश करती है, धनवान और विवेक को, नशा है सबसे बेकार, उससे उजड़े घर परिवार जैसे नारे लगाकर प्रखंडवासियों को जागरूक किया।वारिसलीगंज प्रखंड को स्वस्थ्य बनाना है, नशा से मुक्ति दिलाना है, हम सब मिलकर ठाना है, नशा से बिहार के लोगों को मुक्ति दिलाना है समेत अन्य नारों को छात्र व छात्राओं ने बुलंद किया।मौके पर छात्रा सोनम कुमारी, रिया कुमारी,काजल, प्रीति, नेहा,खुशी,अनामिका,मुस्कान,वंदना समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर शिक्षक विकाश कुमार वर्मा,अजय कुमार, नीरज कुमार, रजनीकांत शर्मा,समेत अन्य लोग मौजूद थे।