अधिवक्ताओं का राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन.24 सितंबर को बापू सभागार पटना में होगा।



सदस्यों ने जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह को औरंंगाबाद जिला का गौरव बताया।

दैनिक समाज जागरण, अनिल कुमार मिश्र ब्यूरो चीफ/ धनंजय कुमार विधि संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 19 सितंबर 2022:- जिला विधिक संघ औरंगाबाद में कार्यसमिति का अहम बैठक आज हुई जिसमें बार राज्य बार काउंसिल पटना द्वारा 24 सितंबर को बापू सभागार पटना में आयोजित भव्य राष्ट्रीय सेमिनार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई और उसमें औरंगाबाद जिला के अहम प्रतिनिधित्व जिला विधिक संघ औरंगाबाद द्वारा करने की फैसला लिया गया और कहा गया कि जिला विधिक संघ औरंगाबाद के निवार्चित कमिटी, युवा अधिवक्ता सहित लगभग 100 अधिवक्ता भाग लेंगे, जिला विधिक संघ औरंगाबाद के महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि कल पुरे बिहार के जिला विधिक संघों की पटना स्टेट बार काउंसिल में स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष के साथ बेठक हुई जिसमें कहा गया कि कई दशकों बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय सेमिनार पटना में आयोजित किया गया है और उपस्थित में हमारे जिला को प्राथमिकता दी गई है, राज्य बार काउंसिल पटना के अध्यक्ष रामाकांत शर्मा और महासचिव धर्मनाथ यादव ने राज्य स्तरीय बैठक में जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह की सम्बोधन पर प्रशंसा की और सभी संघों के अध्यक्षों को रसिक बिहारी सिंह से प्रेरणा लेने को कहा ,जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने खुशी प्रकट करते हुए, जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह को जिला का गौरव बताया,यह जानकारी मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने दी