नवविवाहिता की मांग पर संसद ने एक महीने में रास्ते को पक्का बनवाने का क्या फायदा।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
अलीगढ़ खैर। इसे कहते हैं विकास पुरुष, आपको सुनकर अटपटा जरूर लगेगा। मुंह दिखाई की रस्म में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने नवविवाहिता बहू को दीया गॉव की एक सड़क वनवाने का भरोसा। खैर के गांव कसीसो में नवविवाहिता बहू को आशीर्वाद देने पहुंचे सांसद से नवविवाहिता बहू ने अपने गांव की ही सड़क निर्माण की मांग रख दी। जिसमें सांसद ने तुरंत मुंह दिखाई की रस्म विदा के रूप में एक महीने के अंदर रोड बनवाने का वायदा किया।
बता दे रविवार को अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम खैर विधानसभा क्षेत्र के कसीसो गांव में नवीन शर्मा जी की नवविवाहिता पुत्रवधू बबली शर्मा को मुंह दिखाइए रस्म के दौरान आशीर्वाद देने गये थे तभी नव विवाहिता बहू बबली शर्मा ने सांसद सतीश गौतम से अपने गांव की एक रास्ते को बनवाने की मांग रख दी। जिस पर सांसद सतीश गौतम ने नवविवाहिता को आश्वस्त किया कि उन्हें मुंह दिखाई की रस्म में उनके द्वारा मांगी गई सड़क का निर्माण एक महीने के अंदर शुरू करा दिया जाएगा। बताते चलें कसीसो निवासी नवीन शर्मा जी के पुत्र का विवाह अभी एक हफ्ते पूर्व हुआ था। जिसमें अलीगढ़ सांसद के लिए भी निमंत्रण था व्यस्तता के चलते तब शादी कार्यक्रम में वह नहीं पहुंच पाए थे अब वह रविवार को कसीसो गांव में पुत्र वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे तभी पुत्रवधू ने सांसद से विदा के रूप में अपने घर से लेकर गांव के मैन रास्ते तक का कच्चे पड़े 100 मीटर के रास्ते को बनवाने की मांग रख दी। सांसद सतीश गौतम ने तुरंत कहा कि बहू को मुंह दिखाई की रस्म में रोड निर्माण एक महीने में पूर्ण करा दिया जाएगा। बता दें कि नवीन शर्मा जी की नवविवाहिता पुत्र वधू के द्वारा जिस रोड की मांग की गई है वह आज तक कभी पक्का नहीं बना है। जिस पर भारी मात्रा में जलभराव की स्थिति भी बनी हुई है। सांसद की घोषणा के बाद गांव के लोगों में खुशी का माहौल है।
