दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 7 सितंबर 2023 औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ के समीप से वाहन जांच मे पुलिस गश्ती दल ने एक 10 चक्का हाइवा जब्त किया है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH03Q 3448 है। पुलिस गश्ती दल मे पी एस आई अनित कुमार एवम सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।हाइवा मे अवैध गिट्टी लदा हुआ था। मौक से हाइवा मालिक सुनील जायसवाल पिता अनुग्रह प्रसाद जायसवाल ग्राम मुरली बेलाई थाना नबीनगर और हाइवा चालक मोहन कुमार सिंह पिता योगेश सिंह ग्राम मुंगिया थाना टंडवा दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि हाइवा को जब्त कर थाना लाया गया और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।