दैनिक समाज जागरण
किशनपुर/संवाददाता मो0रिजवान।
सुपौल जिला के किशनपुर प्रखंड अंतर्गत शिवपुरी पंचायत के वार्ड नंबर 4 स्थित गया प्रसाद साह के आवासीय घर में न्यू लाइफ कंप्यूटर सेंटर का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद हसनैन नोमानी नौआबाखर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार शाह के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस मौके पर उपस्थित मो0ऐयुब,मो0हादी, रामानंद गुप्ता, कृष्ण कुमार, रविंद्र कुमार, मो0 फारुक, मो0शौकत,मौलाना सुल्तान, रहमानी, मो0ईसहाक,मो0अनीसुररहमान,अनिल कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, किशनपुर उत्तर पंचायत के किसान सलाहकार विजय कुमार, किशनपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य दिनेश कुमार यादव, आदि शामिल थे वही सिराज सर ने बताया कि कोसी क्षेत्र वासियों के लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका है हर साल कोसी में बसने वालों को कहीं ना कहीं बाढ़ जैसी कहर से सामना करना पड़ता है और मैं भी कोसी क्षेत्र से आता हूं मुझे पता है कोसी क्षेत्र के विद्यार्थी को पढ़ने के लिए या कंप्यूटर क्लास के लिए कितना मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यही सब को देख कर मैं अपने कोसी के विद्यार्थियों के लिए हर प्रकार का सुविधा देने का काम करेंगे वहीं उन्होंने बताया कि कंप्यूटर कोर्स जो है कुछ इस प्रकार है डी सी ए , 6 माह का कोर्स है, ए डी सी ए ,एक साल का कोर्स होगा डी सी ए 6 माह का कोर्स होगा जब की किसान वर्ग के गरीब निस्सहाय वर्ग के विद्यार्थी को इसका संपूर्ण लाभ मिल पाएगा जो अपने विद्यार्थी को शहर में नहीं कंप्यूटर सिखा सकते हैं अब वह यहां अपने विद्यार्थी को आसानी से कंप्यूटर कोर्स करवा सकते हैं स्थानीय लोगों का कहना है। कि हमारे यहां दबे कुचले वर्ग के विद्यार्थी को न्यू लाइफ कंप्यूटर सेंटर खुलने से लाभ मिलेगा