


निर्जला एकादशी पर सनातन धर्म मंदिर ई ब्लॉक, सेक्टर-55, नोएडा में समाजसेवियों ने मीठे पानी का वितरण किया। इस दौरान ब्लॉक में रहने और काम करने वालों ने समाजसेवियों द्वारा आयोजित इस समाज सेवा का लाभ लिया। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सभी समाजसेवियों ने लोगों को जल पिलाने के लिए प्लास्टिक के गिलासों की बजाय स्टील के गिलासों का उपयोग किया।
सेक्टर-55 के निवासी और समाजसेवी राजीव गोयल ने कहा कि, निर्जला एकादशी का महत्व हमारे पुराणों में दर्ज है, इसलिए यह महत्वपूर्ण तो है ही। लेकिन वर्तमान में इसका महत्व और बढ़़ जाता है क्योंकि, जून के महीने में जिस तरह प्रचंड गर्मी पड़़ने लगी है उससे आम जनता का हाल बेहाल है। इसलिए इस पर्व के जरिए लोगों की प्यास बुझाने का पुण्य भी हम सबको मिल जाता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, वह पिछले काफी समय से पर्यावरण को लेकर विभिन्न कार्य कर रहे हैं जिससे कि पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके। इसलिए उन्होंने इस कार्यक्रम में प्लास्टिक के ग्लास की जगह स्टील के गिलासओं का इस्तेमाल किया। क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण को नष्ट करने में सबसे महत्वपूर्ण कारक है। यह कई वर्षों तक रिसायकल नहीं होता है, जिसकी वजह से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। इसलिए सभी ने यह निर्णय लिया कि वह प्लास्टिक के ग्लास की जगह स्टील के गिलास का प्रयोग करेंगे।
निर्जला एकादशी के इस पर्व पर राज रानी अग्रवाल जी, गीता जी, सरोज जी, पंडित घनश्याम जी और राजीव गोयल आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
One thought on “निर्जला एकादशी पर सनातन धर्म मंदिर ई ब्लॉक, सेक्टर-55, नोएडा में समाजसेवियों ने मीठे पानी का वितरण किया।”
Comments are closed.