निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन, 150 मरीजों का हुआ जाँच


अनूपपुर।दिनांक 20 अप्रैल 2025 को अनूपपुर जिले में मध्य भारत के विख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ अमित जयकुमार सर ने मरीजों को अपनी निशुल्क सेवाएं दी और साथ ही BMD जांच भी निशुल्क  की गई  साथ ही साथ एक्सरे में भी 25% की छूट दी गई । ये निशुल्क परामर्श शिविर अनूपपुर के वैश्य महा सम्मेलन , संजीवनी हॉस्पिटल अनूपपुर और हैदराबाद ओमेगा हॉस्पिटल द्वारा आयोजित कराया गया था जिसमें 150 मरीजों ने निशुल्क परामर्श एवं BMD का लाभ उठाया इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन  अनूपपुर के जिला अध्यक्ष  हरिओम ताम्रकार कार्यकारी जिला अध्यक्ष  राकेश अग्रवाल जिला महामंत्री  राजकमल गुप्ता महिला इकाई जिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply