नीतिश नामक टायर बार-बार हो रहा पंचर,चिप्पी से चल रहा काम: सम्राट चौधरी


पियुष रंजन सिंह, विशेष संवाददाता समाज जागरण, पुर्णियां प्रमंडल


भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गुरुवार को महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित एक सभा को संबोधित करने पूर्णियां पहुंचे।कला भवन, पूर्णियां में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार नीतिश कुमार बिहार के विकास के लिए हानिकारक साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक ऐसा टायर है जो बार-बार पंचर हो रहा है और चिप्पी लगाकर काम चलाया जा रहा है। उनकी स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अपने आप को कभी देश का प्रधानमंत्री तो कभी गृहमंत्री बता रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से अपील की कि,एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट दें और बिहार को विकास के पथ पर लाएं। पूर्णिया के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग, पूर्णिया हवाई अड्डे के निर्माण के संबंध में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस निर्माण के लिए तत्पर है। राज्य सरकार पर खुला हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी नल जल योजना घोटाले का शिकार हो गई है,और तो और इस योजना के तहत नीतीश कुमार ने राज्य के मुखिया और जिला परिषद को अपमानित किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि बिहार में भाजपा की सरकार बनती है तो गुणवत्तापूर्ण जन सुविधाओं की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाएगी। नीतीश कुमार को समर्थन देकर भाजपा ने उन्हें पांच पांच बार मुख्यमंत्री बनाया लेकिन,वह अपेक्षा के अनुरूप धरातल पर कार्य को विस्तार नहीं दे पाए।शराबबंदी का भाजपा ने भी समर्थन किया था लेकिन,ऐसा कौन सा गांव है बिहार का जहां 5 अवैध शराब की दुकान नहीं है। देखा जाए तो नीतीश कुमार हर कार्य में निष्फल साबित हो रहे हैं।भागलपुर में निर्माणाधीन पुल का धराशाई होना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि,इस सरकार में भ्रष्टाचार खूब फल फूल रहा है। अब समय आ गया है कि,केंद्र के साथ-साथ बिहार में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बने जिससे कि,सरकार विकास कार्यों को गति दे कर बिहार को पिछड़ेपन के अभिशाप से मुक्त कर सके। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद सदस्य दिलीप कुमार जयसवाल, सदर विधायक,पूर्णियां विजय खेमका सहित पूर्णिया जिलाध्यक्ष राजेश रंजन,नवनीश कुमार, अमरजीत कुमार रौशन,राजा कुमार सिंह आदि के साथ ही हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।