Noida Breaking: कुत्तों का कहर! नोएडा अथॉरिटी पर फूटा लोगों का गुस्सा*.

* (हरेश उपाध्याय) नोएडा:-कुत्तों का कहर! बच्चों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते।नोएडा अथॉरिटी पर फूटा लोगों का गुस्सा।अगर अथोरिटी अपनी कही बात को पूरी नहीं करती, तो हम फिर प्रदर्शन करेंगे।सोसायटी में 11 कुत्ते हैं और बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।लोग स्ट्रे डॉग्स से परेशान हैं।नोएडा में कुत्ते के काटने से एक साल के बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। नोएडा सेक्टर 100 में लोगों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन कियाऔर सड़क जाम की। नोएडा अथॉरिटी की ओएसडी इंदु प्रकाश ने कहा कि नगर निगम जल्दी ही स्ट्रे डॉग्स के लिए 4 शेल्टर होम बनाएगा। इंदु प्रकाश ने कहा कि हम स्ट्रे डॉग्स के लिए 4 शेल्टर होम बनाने जा रहे हैं। कार्य प्रगति पर है। हमने साल 2017 में कुत्तों की नसबंदी शुरू की थी और 40,000 कुत्तों की नसबंदी अब तक की जा चुकी है। जिस तरह हमने गायों के लिए शेल्टर होम बनवाए उसी तरह कुत्तों के लिए भी हम शेल्टर होम बनवाएंगे।यद्यपि नोएडा में हाउसिंग सोसायटी के लोग अथॉरिटी के इस आश्वसन से नाखुश दिखे और उन्होंने अपना प्रदर्शन जारी रखा। यहां के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हम अथॉरिटी से संतुष्ट नहीं है। स्ट्रे डॉग्स शेल्टर होम में जा रहे हैं लेकिन जब वो वापस आते हैं तो उनमें कोई बदलाव नहीं होता है। हम इस मुद्दे को साल 2018 से ही उठा रहे हैं लेकिन कुछ भी नहीं हुआ है।ज्ञातव्य हो कि अभी हाल ही में, नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में कुत्तों के हमले में एक मासूम की मौत हो गई। 7 महीने के मासूम को गंभीर रूप से घायल कर दिया।शोर सुनकर लोग दौड़कर बच्चे की सहायता के लिए पहुंचे। घायल बच्चा सेक्टर-110 के यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती था लेकिन जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर सेक्टर 39 की पुलिस भी सोसायटी पहुंची। इस घटना को लेकर लोगों में रोष है।