नोएडा छलेरा सेक्टर44 : कर्नल मार्केट में सरकारी नालियों पर पक्की निर्माण, सड़क पर भी कब्जा।

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 44 कर्नल मार्केट के बाहर से निकलने वाली नाली आजकल विलुप्त हो चुका है। कारण जानने पर पता चला है कि विलुप्त नही बल्कि उस पर पक्के निर्माण कार्य करके दुकान आगे बढा लिया गया है। बात इतने तक ही सीमित नही है लगभग 5 फिट चौड़ी नाली पर कब्जा के बाद अब सड़क पर भी कब्जा लिया है जिसके कारण सुबह शाम जाम की स्थिति बनी रहती है।

एक तरफ जहाँ मोटरसाइकिल मैकेनिक के द्वारा बीच सड़क पर ही रिपेयरिंग के काम किए जाते है वही दूसरी तरफ होटल वालों नें भी पूरा पूरा कब्जा लिया हुआ है। दुकान के बाहर भी पान भी और सिगरेट के दुकान के अलावा जूस के दुकान खुले हुए है जिससे कि दुकानदार किराया वसूलते है।

इसके अलावा मार्केट के कार्नर पर धार्मिक प्याउ बनाकर जहाँ एक तरफ धर्माथ का कार्य किया गया है वही दूसरी तरफ उसके आड़ में मोबाईल के दुकान और जूस के दुकान चल रहे है। कभी कभी तो प्याउ के साथ में ही बांबे चौपाटी के ठेली भी मिल जाते है जिसके कारण जाम की स्थिति बद-से-बदतर बना रहता है।

नियम के अनुसार बिजली के ट्रांसफार्मर के पास किसी भी प्रकार के विज्ञापन सामाग्री या उसके 20 मीटर के आस पास में कोई दुकान या गाड़ी पार्किंग नही होनी चाहिए लेकिन सोमबाजार बिजली घर के पास ही जहाँ एक तरफ बिजली के ट्रांसफार्मर पर बड़े बड़े होर्डिंग लगे हुए है वही दूसरी तरफ ट्रांसफार्मर से सटे ही ठेली पटरी , चाय की दुकान और गाड़ियाँ खड़ी होती है और प्राधिकरण और पुलिस इनसे अनजान बना रहता है। शायद किसी बड़े दुर्घटना होने के इंतजार में।