नोएडा: 2 जून से 6 जून चलने वाली पांच दिवसीय मधुमेह रोग निवारण शिविर शुभारंभ।


नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा : भारतीय योग संस्थान के तत्वावधा मे 2 जुन से 6 जुन तक चलने वाली पांच दिवसीय विशेष योग शिविर का शुभारंभ। विशेष योग शिविर मे मधुमेह रोग निवारण पर विशेषज्ञ करेंगे चर्चा। रोग निवारण के लिए आसान प्राणायाम पर देंगें विशेष प्रशिक्षण।

भारतीय योग संस्थान के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मधुमेह रोग निवारण विशेष योग शिविर का शुभारंभ आज नोएडा सेक्टर 62 स्थित स्वास्तिक पार्क मे किया गया। शिविर के प्रथम दिवस की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के दिल्ली प्रांत 2 के प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री जवाहर लाल यादव जी,श्री हीरा सिंह बिष्ट जिला प्रधान जिला 1 ,श्री रमा कांत द्विवेदी,जिला प्रधान जिला 2 के अतिरिक्त संस्थान के अधिकारी और साधकों की उपस्थित रही।

योगाचार्य श्री जे पी सिंह के उपस्थिति ने साधकों को उत्साहित किया। आज के प्रथम दिवस मे योग साधक साधिकाओं को भजन, गायत्री मंत्र, सूक्ष्म क्रियाओं, रोग से संबंधित आसन , प्राणायाम के अतिरिक्त ध्यान भी कराया गया। इस अवसर पर श्री हीरा सिंह बिष्ट ने संस्थान का परिचय , मधुमेह रोग तथा मधुमेह रोग के लक्षणों से साधकों को अवगत कराया। शिविर के प्रथम दिवस मे योग साधकों कि संख्या 140 रहा जिसमे 50 नये साधक साधिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। आयोजकों विशेषतः डा. मृत्युंजय मलिक , श्री भारत भूषण चुग एवम टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की