नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा तो ऐसे हाइटेक सिटी है और यहाँ कि पुलिसिंग सिस्टम भी उतनी ही हाइटेक है, लेकिन नोएडा सेक्टर 49 थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी और नोएडा सेक्टर 39 थाना से एक किलोमीटर पर नोएडा सेक्टर 41 प्रयाग हास्पिटल के सामने बनी सड़क का ये कट दुर्घटना को दावत दे रही है। आये दिन यहाँ पर छोटी मोटी टुर्घटना होते ही रहते है जिसका मुख्य कारण बरौला के तरफ से उल्टी दिशा मे आने वाली गाड़ी है।
मोटरसाइकिल तो क्या यहाँ सवारी ऑटो, कार यहाँ तक कि स्कूल बस भी कई बार यहाँ आपको उल्टी दिशा मे दौड़ते मिल जायेंगे। बरौला से आकर नोएडा स्टेडियम और सिटी सेंटर की तरफ जाने वाली गाड़ियाँ पहले उल्टी दिशा मे दौड़ती है फिर सड़क क्रास करके दूसरी तरफ आती है। वही नोएडा सेक्टर 41-42 जाने के लिए भी गाड़ी यही से उल्टी दिशा मे दौड़ती है जिसके कारण सही दिशा मे आने वाली गाड़ियों को भी काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। इतना सबकुछ होने के बाद नोएडा यातायात पुलिस या फिर प्रशासन नींद से सो रही है। ऐसे तो नोएडा भी पुलिस कमीशनरेट है लेकिन इस प्रकार की लापरावाही जो किसी दिन किसी बड़ी दुर्घटना के लिए कारण बन सकती है ।
वही नोएडा सेक्टर 39 जिला अस्पताल के सामने वाली कट को बंद कर दिया गया है। उल्टे चलने वालों पर कार्यवाही करने के बजाय सीधी चलने वालों के लिए रास्ता बंद कर दिया गया है जिसके कारण सेक्टर 51 की तरफ जाने वाली गाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।