नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा सेक्टर-94 में स्थित श्री जी गौसदन में शिव परिवार मंदिर की स्थापना करने के लिए भूमि पूजन किया गया। शिव मंदिर की स्थापना के मुख्य यजमान तुलसीदास जी अपने परिवार सहित इस पुण्य काम में उपस्थित रहे। गौशाला में मंदिर के भूमि पूजन के दौरान श्री जी गौसदन की समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने भी इस पुण्य काम में भाग लिया।
