नोएडा सेक्टर 43: स्ट्रैलर ग्रीन पार्क के चारों तरफ अतिक्रम, पार्क के बीच मे भी लगने लगी दुकाने।

नोएडा सेक्टर 43 स्थित स्ट्रैलर ग्रीन पार्क की हालत जहाँ बद से बदतर है वही पार्क के चारों तरफ ठेली पटरी वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। हालत यह है कि अब पार्क के अन्दर भी दुकाने लगने लगे है। पेड़ मे पानी लगना तो दूर पार्क मे घास तक नही बचा है जिस पर जाकर गाँव के लोग थोड़ी देर बैठ सकें। वही दूसरे गेट पर आइसक्रीम वालों ने कब्जा किया हुआ है जिसके कारण पार्क के अन्दर तक जाना मुश्किल होता है। बाउण्ड्री वाल पर मनचले टाइप के लड़के बैठे रहते है जो आती जाती महिला तथा लड़कियों पर फब्तियाँ कसते है। गेटर नंबर एक पर बीड़ी सिगरेट गुटखा और चाय के दुकान खुले हुए है, जिसके कारण सिगरेट से महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पार्क मे लगे जिम लगभग तीन साल से खराब पड़ा है उसके टाइल्स गायब है, लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने कर्मचारी, आफिसर के पास मे समय नही है कि उसका संज्ञान लेकर ठीक करवाये। ऐसे समय तो स्थानीय नेताओं के पास मे भी नही है क्योंकि इस पार्क मे गाँव के लोग आते है। नोएडा सेक्टर 44 और 45 सदरपुर, छलेरा के बीच एक मात्र पार्क होने के कारण इसमे लोग सुबह शाम पहुँचते है। शायद यह लोग सेक्टर के लोगों की तरह किसी के वोटर नही है। आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत करने पर भी हालत जस-की-तस बनी हुई है। अखबार तो नोएडा प्राधिकरण वाले पढ़ते ही कहाँ है। नोएडा प्राधिकरण के ट्वीटर हैंडल कमाल के है बस वही पर संज्ञान लिए जाते है जहाँ से जेबे नही भर रहे हो, जहाँ से जेब भर रहे हो वहाँ तो आईजीआरएस के माध्यम या मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर भी शिकायत हो तो भी कोई फर्क नही पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *