नोएडा सेक्टर 46 : गार्डेनिया सोसायटी में मनाया गया 8वां विश्व योग दिवस

समाज जागरण नोएडा

नोएडा सेक्टर 46 गार्डेनिया सोसायटी में बड़े धुमधाम से योग दिवस मनाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार के द्वारा निर्धारित योगा प्रोटोकाल का अभ्यास कराया गया। पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित योग शिक्षिका सीमा रानी ने सोसायटी के लोगों को योग अभ्यास करवायी वही योग और आयुर्वेद के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

बताते चले कि आज विश्व योग दिवस के अवसर पर नोएडा सेक्टर 46 में आयोजित आज के इस विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम में आसन, प्रणायाण के साथ-साथ सूक्ष्म व्यायाम का भी अभ्यास करवाया गया। योग शिक्षिका सीमा रानी ने हमारे संवादादाता को इस कार्यक्रम के बारे मे जानकारी साझा की है । कार्यक्रम के 100 के लगभग सेक्टर वासियों ने भाग लिया साथ कार्यक्रम को अच्छे संपन्न कराने में पूरी जीजीएओए नें सहयोग किया।