नोएडा के युवाओं ने गोपूजन कर मनाया गोपाष्टमी पर्व

नोएडा, 29 अक्टूबर 2025 (बुधवार) गोपाष्टमी के पावन अवसर पर जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था द्वारा ग्राम बरौला, सेक्टर-49 नोएडा स्थित गौ आश्रय स्थल में श्रद्धापूर्वक गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के सदस्यों ने सनातन परंपरा के अनुसार गौमाता की पूजा-अर्चना कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।



कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक दीपांशु शर्मा ने बताया कि उनकी टीम पिछले नौ वर्षों से नोएडा शहर में निस्वार्थ भाव से गौसेवा का कार्य कर रही है। संस्था की टीम एक्सीडेंट, घायल अथवा बेसहारा गौवंश की तुरंत सहायता कर अब तक हजारों गायों की जान बचा चुकी है।

संस्था के सदस्य अनमोल सहगल ने कहा कि सनातन धर्म में गौमाता में 56 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना गया है। एक गौ की पूजा सभी देवी-देवताओं की पूजा के समान फलदायी होती है। जिस परिवार में गौमाता का वास होता है, वहाँ सदैव सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है।

कार्यक्रम में लोकेश सिंह, सुंदर गुर्जर, नरेश पंडित, आर्यन शुक्ला, निशु उपाध्याय, तुषार गुप्ता, मनीष राणा, नरेश शर्मा, हर्ष नम्बरदार सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।