अब खुले में गन्दा पानी नहीं बहेगा,बनेगा फिल्टर चैंबर सोक पीट रवि सिंह

*हरहुआ ब्लाक के 17 ग्राम पंचायत सीचेवाल मॉडल में हुआ चयन।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। शासन के निर्देश के क्रम में हरहुआ ब्लाक के 17 ग्राम पंचायतों में अब खुले में गन्दा पानी नहीं बहेगा इसके समघन में फिल्टर चैंबर व तीन सोक पीट का निर्माण कराया जाएगा।
ब्लाक सभागार में एडीओ पंचायत रवि सिंह ने सम्बन्धित ग्रामप्रधानों व सचिवों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाँव को प्रदूषण मुक्त बनाकर स्वच्छ वातावरण देने के लिए जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।प्रधान व सचिव ग्रामीणों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के दिशा में अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर गंदे पानी के निबटान के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही साथ घर -घर कूड़ा उठाने नियमित सर सर्विस चार्ज प्रतिमाह तीस रुपये की दर से ग्रामपंचायत में आय करेंगे। आर आर सी केंद्र पर लोहा ,शीशा, प्लास्टिक,खर पतवार से खाद तैयार व बिक्री कर आय करेंगे। जिससे ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
बैठक में बेनीपुर,गुरवट, सभईपुर, आदमपुर,दासेपुर, अनौरा, भटौली ,मोहनपुर,चमाव, गिसैपुर मोहाव,औरा, तेवर ,बेलवरिया,शिवरामपुर, पुआरी कला, उदयपुर,पुआरी खुर्द के प्रधान व सचिव शामिल रहे।

Leave a Reply