समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । विश्व क्षय रोग दिवस पर पिंडरा पीएचसी व आरोग्य आयुष्मान मंदिर जमापुर में टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरण के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया।
सोमवार को सुबह फीडिंग इंडिया के तत्वावधान में पिंडरा पीएचसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार सिंह बिन्नी व जिला सहकारी समिति के डायरेक्टर अवधेश राय ने 19 टीबी ग्रसित रोगियों को 40 किलो की पोषण पोटली का वितरण किया। वही जमापुर स्थित आरोग्य आयुष्मान मंदिर पर एक टीबी ग्रसित रोगी को ग्राम प्रधान रामजग ने पोषण पोटली वितरित की।
इस दौरान एमओटी डॉ हेमंत सिंह ने लोगों को जगरुक्त करते टीबी मुक्त अभियान में चढ़ बढ़कर हिस्सा लेने और सरकारी सुविधा का लाभ उठाने की अपील की।
इस दौरान क्षय रोग विभाग से सम्बंधित जगदीश नारायण सिंह, सुजीत वर्मा, सचिन कटारा टीबी चैंपियन शेषमणि मिश्रा, सरोज कुमार समेत अनेक लोग रहे।