मस्तूरी जनपद के तकनीकी सहायकों के कमीशनखोरी से सरपंच एवं ठेकेदार परेशान, और जवाबदार अधिकारी लोग बोलते हैं शिकायत की तलाश में है।

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। मस्तूरी जनपद पंचायत में कमीशन खोरी बड़ी तेजी से चल रही है जिसके कारण अब सरपंच और ठेकेदार लोगों का नाराजगी एवं आक्रोशित पन बहार दिखने लग गया है मस्तूरी जनपद पंचायत के आर ई एस, एवं मनरेगा तकनीकी सहायक लोगों का कमीशन खोरी आए दिन सरपंच और ठेकेदारों के माध्यम से सुनाई दे रही है प्रत्येक कामों में 5 परसेंट से 10% तक की कमीशन खोरी सामने आ रही है। साथ ही जीएसटी का हनन भी हो रहा है। 18 परसेंट बी के जगह पर एक परसेंट वाला बिल लगाकर जीएसटी चोरी जैसे मामले भी मस्तूरी जनपद में आए दिन आ रहे हैं बिना HNS कोड को दर्शाए बगैर कमीशन के रूप में ठेकेदार और सरपंचों का पैसा भी निकाला जा रहा है। मस्तूरी जनपद पंचायत में ऐसे कई कमीशन खोर इंजीनियर है जो मूल्यांकन सत्यापन के साथ-साथ अपने आने-जाने का खर्च भी ठेकेदार और सरपंचों के जेब से वसूल रहे हैं जिसके कारण मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सरपंचों में भारी आक्रोशित और नाराजगी देखी जा रही है।
क्या कहते हैं जनपद पंचायत मस्तूरी के जवाबदार अधिकारी
जनपद पंचायत मस्तूरी के एसडीओ अमित बंजारे का कहना है कि अभी तक उनके पास कोई भी प्रकार की लिखित एवं मौखिक शिकायत इंजीनियरों के खिलाफ नहीं आई हैं अगर शिकायत मिलती है तो जांच कर उचित करवाई किया जाएगा।