” संविधान दिवस ” के अवसर पर 56वीं वाहिनी एस.एस.बी.बथनाहा में किया गया कार्यक्रम का आयोजन।

रंजीत ठाकुर ,दैनिक समाज जागरण संवाददाता

अररिया। देश में आज के ही दिन 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को विधिवत रूप से अंगीकृत किया गया था । इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आज 26नवंबर 2023 को 56वीं वाहिनी बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में समस्त बाह्य सीमा चौकी सहित वाहिनी मुख्यालय बथनाहा में किया गया कार्यक्रम का आयोजन । मौके पर उपस्थित वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम द्वारा भारतीय संविधान की बहुमूल्य विशेषताओं को बताते हुए संविधान की आत्मा कही जाने वाली प्रस्तावना को पढ़ाया गया, एवं प्रस्तावना में निहित देश की एकता, अखण्डता एवं संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए समस्त कार्मिकों सहित संकल्प भी लिया गया।
श्री विक्रम ने कहा कि हमारे देश का संविधान कठोर एवं लचीला होने के कारण हमारे देश के आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा एवं उनके कर्तव्यों का बोध कराने के साथ-साथ देश के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है। अतः संविधान दिवस के अवसर पर मैं यहां उपस्थित सर्वजनों से अपील करता हूं कि संविधान की रक्षा में अपना बहुमूल्य योगदान देकर राष्ट्र हित कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी कस्तूरी लाल, उप-कमांडेन्ट दीपक साही, रोमेश याईखोम, निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, उप-निरीक्षक निशा देवी एवं 56वीं वाहिनी के समस्त कार्मिक व नव नियुक्त कार्मिक उपस्थित थे।