” संविधान दिवस ” के अवसर पर 56वीं वाहिनी एस.एस.बी.बथनाहा में किया गया कार्यक्रम का आयोजन।

रंजीत ठाकुर ,दैनिक समाज जागरण संवाददाता

अररिया। देश में आज के ही दिन 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को विधिवत रूप से अंगीकृत किया गया था । इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आज 26नवंबर 2023 को 56वीं वाहिनी बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में समस्त बाह्य सीमा चौकी सहित वाहिनी मुख्यालय बथनाहा में किया गया कार्यक्रम का आयोजन । मौके पर उपस्थित वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम द्वारा भारतीय संविधान की बहुमूल्य विशेषताओं को बताते हुए संविधान की आत्मा कही जाने वाली प्रस्तावना को पढ़ाया गया, एवं प्रस्तावना में निहित देश की एकता, अखण्डता एवं संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए समस्त कार्मिकों सहित संकल्प भी लिया गया।
श्री विक्रम ने कहा कि हमारे देश का संविधान कठोर एवं लचीला होने के कारण हमारे देश के आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा एवं उनके कर्तव्यों का बोध कराने के साथ-साथ देश के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है। अतः संविधान दिवस के अवसर पर मैं यहां उपस्थित सर्वजनों से अपील करता हूं कि संविधान की रक्षा में अपना बहुमूल्य योगदान देकर राष्ट्र हित कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी कस्तूरी लाल, उप-कमांडेन्ट दीपक साही, रोमेश याईखोम, निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, उप-निरीक्षक निशा देवी एवं 56वीं वाहिनी के समस्त कार्मिक व नव नियुक्त कार्मिक उपस्थित थे।

  • चोरियों पर लगाम लगाने में नाकाम है महेश गंज पुलिस
    दैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठी जितेंद्र गैस एजेंसी पर बीती रात अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर गैस एजेंसी में कूद कर पंद्रह गैस सिलेंडर कर लिया चोरी,सूत्रों के मुताबिक मैजिक से चोरी के सिलेंडर लेकर भागे चोर। आजाद नगर में पुलिस बूथ के सामने से जलेशरगंज झींगुर मार्ग पर बनी गैस एजेंसी से मनबढ़ चोरों…
  • उद्यमी पुरस्कार योजना हेतु 07 अक्टूबर तक आवेदन दें
    दैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठीप्रतापगढ़। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी नन्दलाल पटेल ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विभाग के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (एमएमजीआरवाई) के वित्त पोषित इकाईयों के उत्साहवर्द्धन हेतु ‘‘उद्यमी पुरस्कार…
  • स्कूली बच्चों ने श्रृंखला बना स्वक्षता का दिया संदेश
    रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण संझौली रोहतास विद्यालय के बच्चों ने स्वच्छता को लेकर श्रृंखला बनाकर शपथ लिया। बीडीओ प्रभा कुमारी के निर्देशन में शनिवार को संझौली प्रखंड के उच्चत्तर माध्यमिक बिद्यालय छुलकार में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। बिद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को सफाई के महत्व के बारे में…
  • गोड्डा में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का भव्य स्वागत, जनसमर्थन और कार्यशैली की प्रशंसा से गूंजा इलाका
    समाज जागरण मनोज कुमारसाह गोड्डा के तलझारी, खरकचिया, मद्दकुप्पी, बांझी, बासमुंडी, चतरा, मुर्गाबानी असनबनी सहित अन्य कई जगहों पर ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। जगह-जगह लोगों ने उन्हें रोककर फूलमालाओं से स्वागत किया और ज़िंदाबाद के नारों से माहौल को गूँजायमान कर दिया। पूरा गोड्डा इस विशाल जनसमूह को…
  • अंडमान निकोबार द्वीप पर रहने वाले जारवा आदिवासी समाज के थीम पर निर्मित हो रहा 6lf हरिओम नगर आदित्यपुर पूजा पंडाल
    अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान झारखंड सरायकेला खरसावां (झारखंड)29 सितंबर 2024:–मानव सभ्यता के इतिहास में दुनिया के सबसे प्राचीन लगभग पचास हजार वर्षों से भी अधिक समय से निवास करने वाले जारवा आदिवासी समाज के जीवन वृत्त को दर्शाते हुए 6lf हरिओम नगर दुर्गा पूजा मैदान में थीम आधारित दिव्य एवम्…