पुलिस पर हमला, दंगा और आगजनी के मामले में एक गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 24 दिसम्बर 2024 मंगलवार को नबीनगर थाना पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने,आगजनी और दंगा करने के मामले मे गुप्त सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र के भवानोखाप निवासी राजेश ठाकुर के पुत्र नवनीत कुमार उर्फ छोटन को नबीनगर थाना कांड संख्या 180/21 के तहत एस आई नरेन्द्र प्रसाद एवं सशस्त्र बल ने अभियुक्त के मामा राधेश्याम ठाकुर के घर माली थाना क्षेत्र के इटवा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । गौरतलब है कि घटना 2021 का है जिसमें जनकपुर पोखरा निवासी मदन चौधरी नामक एक व्यक्ति की मौत पोखरा में डूबने से हो गई थी।पुलिस का आरोप था कि मृत व्यक्ति के पास शराब था। पुलिस द्वारा खदेड़े जाने पर युवक भागने के क्रम में जनकपुर पोखरा में कुद गया था और गहरे पानी की वजह से डूबने के कारण उसकी मौत हो गई थी।जिसमें ग्रामीण उग्र हो गए थे और पुलिस पर आरोप लगाते हुए हमला कर दिया गया था और पुलिस जीप में आग लगा दिया था। मामले मे थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इस कांड में कई लोगों को गिरफ्तार कर पहले भी जेल भेजा जा चुका है।