ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा हुआ घायल

समाज जागरण
अयोध्या।
जनपद के थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र स्थित इनायत नगर बाजार में ही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे 19 वर्षीय युवक अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार 20 वर्षीय युवक अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से चंद कदम दूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया। अस्पताल के डॉ. मनोज वर्मा ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया है। वहीं घायल अंकित का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रूरू खास गांव निवासी अंकित कुमार जमुआ गांव निवासी अर्जुन कुमार के घर रविवार को आए थे। वहां से दोनों लोग बाइक पर सवार होकर आस्तीकन स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। सोमवार को अर्जुन और अंकित बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। सुबह 8 बजे के करीब इनायत नगर बाजार स्थित ब्लॉक मुख्यालय के सामने पहुंचे ही थे की पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चला रहे अर्जुन की मौत हो गई और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना करने वाला टेलर मौके से भाग निकला है। फिलहाल जल्द ही ट्रक को बरामद कर विधि कार्रवाई की जाएगी।