ऑपरेशन कन्विक्शन: मारपीट, गाली-गलौज व धमकी देने वाले 04 आरोपियों को दो-दो हजार के अर्थदण्ड की सजा

ऑपरेशन कन्विक्शन: मारपीट, गाली-गलौज व धमकी देने वाले 04 आरोपियों को दो-दो हजार के अर्थदण्ड की सजा

ब्यूरो (मीरजापुर):ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी “पीयूष मोर्डिया” के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी.सिंह” के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धित अपराध सहित लूट,हत्या,डकैती,धर्म परिवर्तन,गोवध अधिनियम व अन्य जघन्य अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर लगातार गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन की सशक्त एवं प्रभावी पैरवी करायी जा रही है ।उक्त अभियान के क्रम में थाना जिगना पर मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गवाही कराई गई । अभियोजन अधिकारी-एपीओ अम्बरीश पाण्डेय, विवेचक-उपनिरीक्षक डीएन तिवारी, कोर्ट मुहर्रिर-आरक्षी सुनील कृष्ण तथा पैरोकार-आरक्षी विनोद कुमार द्वारा प्रभावी पैरवी की गई । जिसके परिणाम स्वरूप न्यायालय सिविल जज(सी0डि0)/एफटीसी, मीरजापुर-अंजुम सैफी द्वारा थाना जिगना पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित 04 अभियुक्तों लक्ष्मीनारायण पुत्र त्रिवेणी सिंह, पप्पू सिंह उर्फ विजय प्रताप सिंह, विजय बहादुर व रघुराज पुत्रगण लक्ष्मीनारायण सिंह निवासी बरबटा थाना जिगना जनपद मीरजापुर, प्रत्येक को जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर ₹ दो-दो हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 07 दिवस के साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी ।

ऑपरेशन कन्विक्शन: चोरी करने के आरोपी को करायी गई दो हजार के अर्थदण्ड की सजा

ब्यूरो (मीरजापुर):ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी “पीयूष मोर्डिया” के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी.सिंह” के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धित अपराध सहित लूट,हत्या,डकैती,धर्म परिवर्तन,गोवध अधिनियम व अन्य जघन्य अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर लगातार गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन की सशक्त एवं प्रभावी पैरवी करायी जा रही है ।
उक्त अभियान के क्रम में थाना कछवां पर घर में घुसकर चोरी करने सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गवाही कराई गई । अभियोजन अधिकारी-एपीओ अम्बरीश पाण्डेय, विवेचक-उपनिरीक्षक विनोद कुमार शर्मा, कोर्ट मुहर्रिर-आरक्षी सुनील कृष्ण तथा पैरोकार-आरक्षी लवकुश द्वारा प्रभावी पैरवी की गई । जिसके परिणाम स्वरूप न्यायालय सिविल जज(सी0डि0)/एफटीसी, मीरजापुर-अंजुम सैफी द्वारा थाना कछवां पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित अभियुक्त हरिनन्दन पुत्र सद्दू निवासी करसड़ थाना कछवां जनपद मीरजापुर को जेल में बिताई गई अवधि एवं दो हजार रूपये – के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 07 दिवस के साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी ।

ऑपरेशन कन्विक्शन: लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने के आरोपी को करायी गई एक हजार – के अर्थदण्ड की सजा

ब्यूरो (मीरजापुर):ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी “पीयूष मोर्डिया” के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी.सिंह” के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धित अपराध सहित लूट,हत्या,डकैती, धर्म परिवर्तन, गोवध अधिनियम व अन्य जघन्य अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर लगातार गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन की सशक्त एवं प्रभावी पैरवी करायी जा रही है । उक्त अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों को न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर गवाही कराई गई । अभियोजन अधिकारी-एपीओ अम्बरीश पाण्डेय, विवेचक-उपनिरीक्षक तेजबहादुर राय, कोर्ट मुहर्रिर-आरक्षी सुनील कृष्ण तथा पैरोकार-मुख्य आरक्षी पंचम यादव द्वारा प्रभावी पैरवी की गई । जिसके परिणाम स्वरूप मा0न्यायालय सिविल जज(सी0डि0)/एफटीसी, मीरजापुर-अंजुम सैफी द्वारा थाना अहरौरा पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित अभियुक्त राकेश भारती पुत्र बाबूलाल भारती निवासी मठना थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को एक हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 03 दिवस के साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी ।

एडीजी जोन वाराणासी ने विंध्याचल के सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

ब्यूरो (मीरजापुर):अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी पीयूष मोर्डिया द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी.सिंह पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन व जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” के साथ शारदीय नवरात्र विन्ध्याचल मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत माँ विन्ध्यवासनी मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

लापता सुनीता देवी की खोज करती रही एसडीआरएफ की टीम, नही मिली सफलता।।

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता जिगना (मिर्जापुर)। तीसरे दिन भी एसडीआरएफ की टीम ने गंगाघाट चडैचा से विंध्याचल तक गंगानदी मे लापता सुनीता देवी की खोज करती रही। लेकिन बृहस्पतिवार को शाम तक भी टीम को कोई सफलता नही मिला। गौरा के छतरीपुर गांव निवासी सुरेश कुमार बिंद की पत्नी सुनीता देवी (40) मंगलवार की सुबह 5बजे घर से लापता हो गई। परिवार के लोगों के द्वारा खोज करने पर घर से लगभग 3कि0 मी0 दूर चडैचा गंगाघाट पर सुनीता देवी का चप्पल मिला था। जिससे आशंका जाहिर हुई की थी कि सुनीता गंगानदी मे डूब गई है । पति सुरेश कुमार ने बताया कि सुनीता देवी मानसिक रुप से बीमार चल रही थी दिमाग का आपरेशन कराया गया था और दवा अभी भी चल रहा था । पुलिस , परिजन, गोताखोर व एस डी आर एफ की टीम ने मंगलवार से लगातार तलाशी अभियान चला रही है लेकिन वृहस्पतिवार को भी कोई सफलता नही मिला। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार राय ने बताया कि तीसरे दिन भी गंगानदी मे एस डी आर एफ की टीम के साथ तलाश किया गया लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिला है प्रयास जारी है।

Leave a Reply