अम्बे महोत्सव की रूपरेखा तैयार

दैनिक समाज जागरण , विजय कुमार सिंह , संवाददाता कुटुंबा प्रखंड, औरंगाबाद ( बिहार )11 जनवरी 2023 :- अम्बे महोत्सव के आयोजन के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार ने की। महोत्सव का आयोजन के लिए 18 एवं 19 जनवरी 2023 का दिन निर्धारित किया गया है। बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और न्यास समिति के सदस्यों ने आपसी सहमति से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम के पहले दिन कलश यात्रा एवं झांकी, मंच उद्घाटन, दीप प्रज्वलन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता , कुश्ती, कबड्डी पुरस्कार सह सम्मान समारोह तथा संस्कृति कार्यक्रम सह सम्मान समारोह आयोजित की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने रात्रि 9:00 बजे तक कार्यक्रम के समापन का निर्देश दिया है। इस दौरान एसडीपीओ स्वीटी सेहरावत, वीडियो चंद्र भूषण गुप्ता, अंचलाधिकारी अभय कुमार, पु.अ.नि.अनंत कुमार, जिला परिषद सुबोध सिंह, सुरेंद्र यादव, प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, उपप्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, ललन राम, मुखिया मंटू सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि कंचन गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य अतुल पांडे, मां सतबहिनी न्यास समिति सदस्य सिद्धेश्वर विद्यार्थी, ओम प्रकाश शर्मा, मिथिलेश मेहता, विधायक प्रतिनिधि अजय राम , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह आदि उपस्थित थे।