रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण बिक्रमगंज रोहतास
भारतीय स्टेट बैंक बिक्रमगंज की शाखा से एक ग्राहक के अकाउंट से साइबर क्राइम द्वारा एक लाख 23 हजार 6 सौ 46 रुपए की लूट का मामला प्रकाश में आया है। खाताधारक काराकाट थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी अखिलेश चौधरी की पत्नी कंचन देवी ने घटना की सूचना साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि उनके अकाउंट नंबर 31083514577 से 17 बार में यूपीआई द्वारा इस राशि की निकासी की गई है। 17 किस्तों में नेट बैंकिंग धारक बिक्रमगंज की आरती कुमारी के नाम पर संचालित पेटीएम पर राशि को ट्रांसफर किया गया है। पीड़िता ने बताया कि मेरे व पति के नाम पर संयुक्त खाता एसबीआई बिक्रमगंज की शाखा में संचालित है। खाता से टैग मेरा मोबाइल नंबर अचानक 22 नवंबर को बंद हो गया था। जिसे 29 नवंबर को चालू कराया गया। अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए एसबीआई के टोल फ्री नंबर पर फोन करने पर पता चला कि 24 नवंबर से लेकर 27 नवंबर के बीच मेरे अकाउंट से 17 बार यूपीआई द्वारा निकासी की गई है। आए दिन हो रहे साइबर क्राइम से नेट बैंकिंग धारकों के बीच भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है।