नाबालिक पीड़िता को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पचपेड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ कर रहा था लगातार शारीरिक शोषण

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मस्तुरी। थाना पचपेड़ी में प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी लड़की 16 साल जो दिनांक 15.06.2023 के रात्रि खाना खाकर रात्रि 9:00 बजे सो गए थे रात्रि करीबन 1:00 से 2:00 कहीं चली गई है जिसे आस पास एवं सभी रिश्तेदारी में पता किया गया तो कोई पता नहीं चला प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 203/ 2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामला अति संवेदनशील होने से उचित कार्यवाही एवं मार्गदर्शन हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बिलासपुर राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन पर उक्त बालिका का पता तलाश किया गया पता चला कि अपहृत बालिका संदेही मिलनदास वैष्णव ऊर्फ राजेश पिता रघुवर दास वैष्णव उम्र 19 साल निवासी गाताडीह थाना सरसींवा जिला सारंगढ़ छ. ग. के साथ में है। मुखबिर की सूचना मिला कि संदेही एवम अपहृत बालिका को ग्राम गाताडीह होना बताया जिस पर थाना पचपेड़ी से टीम तैयार कर ग्राम गाताडीह जाकर अपहृत बालिका एवं संदेही आरोपी मिलनदास वैष्णव ऊर्फ राजेश को बरामद किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया प्रकरण में बालिका का कथन महिला अधिकारी से कराया गया बयान बाद आरोपी के विरूद्ध धारा 366,376 भादवि, 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी मिलनदास वैष्णव ऊर्फ राजेश पिता रघुवर दास वैष्णव उम्र 19 साल निवासी गाताडीह थाना सरसींवा जिला सारंगढ़ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 921 दुलार साय टोप्पो , आरक्षक किशन राय महिला आरक्षक नीता यादव का विशेष योगदान रहा।