पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश पर निकाला गया जुलूस- ए- मोहम्मदी


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चांदन प्रखंड क्षेत्र के पंचायतअसुढ़ा, चांदन पंचायत, पंचायत सुईयां एवं अन्य पंचायतों में रविवार को हजरत पैगम्बर साहब का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बाजार में गलीयो में जुलूस भी निकाला गया। हाथ में झंडा, माथे पर पट्‌टी बांधे और बैनर लिए लोगों ने जुलूस को मुस्लिम समुदाय के विभिन्न गांवो मार्गों में निकाला तथा पैगंबर हजरत साहब को याद किया। जुलूस का आयोजन कमेटियों के देखरेख में शांतिपूर्वक निकाला गया। जहां बच्चे,बूढ़े नौजवान ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती पर जुलूस मोहम्मदी में शामिल मौलाना तौकीर हाफिज, खुर्शीद इमाम साहब, मौलाना अब्बास अंसारी, मौलाना शमसुद्दीन एवं बहुत सारे ओलमाऐ दिन शरीक थे। जिन्होंने
बताया कि सामाजिक कुरीतियों, गैर बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है।
इस्लाम कहता है कि इंसान अल्लाह की सबसे बेहतरीन मखलूक है। मतलब इंसान सर्वोपरि प्राणी है, इसलिए सभी का सम्मान करना हमारा धर्म है। अल्लाह पाक ने हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम साहब को पूरी दुनिया के लिए सभी समुदाय के लिए रहमत बनाकर भेजा उन्होंने बताया कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वसल्लम साहब ने इस्लाम धर्म के रूप में दुनिया भर के इंसानों को आपसी भाईचारे और शांति का संदेश दिया आज दिन मुसलमान मस्जिदों में विशेष दुआ करते हैं और गरीब तथा लाचार को अच्छा खाना खिलाते हैं इस दिन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि 63 साल बाद आज ही के दिन हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो सल्लम इस दुनिया से वापस तसरीफ ले गए उन्होंने सभी मुसलमानों को संदेश में कहा कि अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर अच्छे काम करने का संकल्प करें मोहम्मद साहब के जन्मदिन मुसलमान साल भर के बेसब्री से इंतजार करते हैं ।मोहम्मद साहब को अल्लाह ने शांति का पैगाम पहुंचाने के लिए धरती पर भेजा था उन्होंने सिर्फ इस्लाम धर्म का प्रचार प्रसार किया बल्कि दुनिया शांति और सद्भाव का पैगाम भी दिया। इस जुलूस में हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय शामिल होकर जन्मदिन की खुशी मनाया।