#breaking पहड़िया में फिर टाइगर अटैक,दहशत में ग्रामीण

वन परिक्षेत्र घुनघुटी के ग्राम पहड़िया के भदरा गांव में टाइगर ने इंसानी अटैक किया है।इस घटना में पीड़ित जीहर लाल पिता बुद्धू खैरवार उम्र 55 वर्ष गम्भीर रूप से जख्मी हुआ है।सूत्रों की माने तो टाइगर अटैक में जीहर लाल के पैर,हाथ समेत शरीर के कई हिस्से गम्भीर रूप से चोटिल हुए है।बताया जाता है कि घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल शहडोल ले जाया गया है,जहाँ फिलहाल घायल इलाजरत है।खबर है कि घायल जीहर लाल सुबह 7 बजे के करीब घर से कुछ दूर अपने खेत जा रहा था,तभी झाड़ियों की ओट में छिपा टाइगर अटैक किया है।आपको बता दे अमिलिहा,पहड़िया सहित आसपास के दूसरे गांवों में निरन्तर टाइगर मूवमेंट रहती है,अभी दो से तीन पहले अमिलिहा से सटे वन डिपो के पास भी टाइगर मूवमेंट देखी गई थी,इसके अलावा अभी माह भर पहले हाइवे से सटे मदारी ढावा के पीछे एक महिला पर भी टाइगर ने हमला किया था,जिसमे महिला की जान चली गई थी।कुल मिलाकर घटना स्थल से सटे आसपास के कई गांव में टाइगर की मूवमेंट है,ज़रूरी है कि जिन क्षेत्रों में टाइगर की मूवमेंट है,उन क्षेत्रों पर वन टीम कड़ी चौकसी रखे और ग्रामीणों को भी अंधेरे में घर से बाहर निकलने मनाही करे,निश्चित ही जागरूकता के बाद ग्रामीण वन्य प्राणियों के हमले को लेकर सजग होंगे,और सुरक्षा के लिहाज से अंधेरे में घर से बाहर नही निकलेंगे।एसडीओ पाली दिगेंद्र सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि हम पीड़ित की यथा सम्भव आर्थिक मदद करेंगे,फिलहाल उनका इलाज शहडोल में हो रहा है,जहाँ फारेस्ट टीम मौजूद है।

Leave a Reply