*पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में, शिक्षकों ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि*

संवाददाता अरुण पांडेय गुरूजी/ दैनिक समाज जागरण

घोरावल/ सोनभद्र। कश्मीर के पहलगाम में घटित आतंकवादी घटना के विरोध में ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल पर शिक्षकों ने मृतकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। साथ ही इस तरह की आतंकी घटनाओं का पुरजोर विरोध किया। आक्रोशित शिक्षकों ने इस तरह की आतंकी घटनाएं हमारा देश बर्दाश्त नहीं करेगा। सभी राजनीतिक पार्टियों से शिक्षक समाज अनुरोध करता है कि सभी पार्टिया एक होकर और इस तरह की आतंकवादी घटना का मुंहतोड़ जवाब दें, तभी सभी मृतको को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह, प्रभाशंकर मिश्र, अखिलेश सिंह दिनेश मिश्रा शिव शंकर, रजनीश श्रीवास्तव संजय मिश्रा दिवाकर तिवारी समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply