पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के सघन दौरे पर रहे, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ।



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

पंडरिया।रविवार दिनांक 6 नवंबर को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के चर्चित एवं मशहूर नेता सशक्त एवं उर्जावान प्रदेश महामंत्री एवं जांजगीर-चांपा जिले के संगठन प्रभारी श्री अर्जुन तिवारी आज एकदिवसीय प्रवास पर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र पहुचे जहां उन्होंने कई विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर अतिथि के रूप में शिरकत किया सभी प्रकार के कार्यक्रमो एवं आयोजनो में प्रमुख रूप से उनकी सहभागिता रहती है चाहे वह सामाजिक आयोजन हो या राजनीतिक आयोजन चाहे वह धार्मिक आयोजन किसी भी कार्यक्रमों में शामिल होने से नही चूकते सभी प्रकार के कार्यक्रमों में अपने लोगों के मध्य इतने व्यस्तम होने के बावजूद भी वह कही भी रहे पहुच ही जाते हैं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र उनका गृहग्राम एवं कर्मस्थल हैं इसलिए उनका क्षेत्र के लोगों से अच्छी खासी पकड़ एवं जुड़ाव है श्री तिवारी अपने परिवार एवं क्षेत्र के देवतुल्य जनता जनार्दन के मध्य हर प्रकार के सुख-दुःख में बड़ी ही सहजता से शामिल होते हैं चाहें वह कहि भी रहे यही उनकी व्यवहार लोगों को ख़ूब रास आता है।
श्री तिवारी अपने निर्धारित जनसंपर्क कार्यक्रम के दरम्यान सर्वप्रथम पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत नानापुरी में स्व.श्री पुरानिक चन्द्राकर जी के दशगात्र कार्यक्रम में प्रमुख तौर से शामिल हुए दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर उक्त कार्यक्रम में मृतात्मा को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर उनके असमय मृत्यु से जो परिजनों को क्षति पहुंची हैं गहरा शोक व्यक्त किया एवं खेद जताकर शोक सवेंदना प्रकट कर परिजनों को ढांढस बंधाया एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनका हालचाल जाना कुशलक्षेम पूछा ततपश्चात ग्राम पंचायत महली में अशोक कश्यप जी के यहां सैकड़ो के तादात में उपस्थित कांग्रेसि कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सभी से व्यक्तिगत वन-टू-वन होकर हालचाल जाना अगले कड़ी में वे ग्राम पंचायत दुल्लापुर गुरु गए जहां वे बसंत शुक्ला जी एवं श्री आदित्य तिवारी के निज निवास में पहुँचकर उन लोगों से उनका खैरियत जाना एवम मौजूदा स्थिति के विषय पर पारिवारिक वार्तालाप किए जनसम्पर्क दौरे के अगली कड़ी में वे कुंडा के समीपस्थ ग्राम नवापारा पहुँचे जहां वे नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस अधिवक्ता मनोहर चन्द्राकर से मिलकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए व उनसे मिलकर राजनीतिक एवं पारिवारिक चर्चा किए ततपश्चात श्री तिवारी जी ग्राम रुसे की ओर रवाना हुए जहां वे स्व.लखन लाल चन्द्रवंशी जी के निज निवास में लोगों से सौजन्य मुलाकात किए इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नन्दकुमार चंद्रवंशी,टीकाराम चंद्रवंशी, गामा चंद्रवंशी, राजेन्द्र चंद्रवंशी जोन प्रभारी,वरिष्ठ कांग्रेसी सुखचैन चंद्रवंशी,वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता अर्जुन लाल सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित रहे इस दौरान पारिवारिक एवं सामाजिक चर्चा किए ततपश्चात टीकाराम जी चन्द्रवंशी के निज निवास गए वहा भी उनलोगों से मिलकर पारिवारिक एवं सामाजिक चर्चा किए उसके बाद वापसी में ग्राम पंचायत कुंडा आए जहां आरती सुमन जी से मुलाकात किए औऱ उनसे मिलकर राजनीतिक चर्चा किए व उनकाकुशलक्षेम पूछा।
श्री तिवारी जी के दौरे को लोगों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है लोगों ने बताया कि तिवारी जी के दौरे से कांग्रेसजनों में ऊर्जा का संचार होता है व आत्मविश्वास में निरतंर बढ़ोतरी होती कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर मौजूदा राजनीतिक हालतों के विषय पर चर्चा किए व मौजूदा हालात से उनको अवगत कराया तथा अपने विभिन्न प्रकार के मांगों एवं समस्याओं के विषय पर शीलशीले वार तरीक़े से चर्चा किए उपेक्षित एवं नाराज़ कार्यकर्ताओं ने भी अपनी अपनी बातों को रखा श्री तिवारी जी ने कांग्रेस पार्टी के ईमानदार निष्ठावान एवं समर्पित पदाधिकारियों को आश्वासन एवं भरोषा दिया कि आप लोगों के साथ भविष्य में अच्छा होगा व आने वाले समय पर सभी लोगों के बातों को सुना जाएगा एवं सभी समस्याओं को मिलकर आपस में निराकरण करने की बात व सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों को लेकर जनता के मध्य जाने की बात कही व सरकार के योजनाओं को आमजन को अवगत कराकर इन योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा इस कार्यक्रम के दरमियान श्री तिवारी जी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता श्री अशोक कश्यप,श्री उत्तर चंद्राकर जिला महामंत्री एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर ब्लॉक उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पंडरिया, श्री रामेश्वर गबेल बड़े गौटिया एवं नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्ष बघर्रा, श्री श्याम कश्यप जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बिलासपुर,श्री रघुराई चन्द्राकर सरपंच प्रतिनिधि महली, अधिवक्ता मनोहर चन्द्राकर, श्री रोहित गबेल जी, श्री धनसिंह गबेल जी भुवालपुर,श्री पालन सिंह बैस जी श्री बेदराम साहू जी, श्री रामु चन्द्राकर महली, श्री दानी कश्यप, श्री प्रकाश कश्यप पेंड्रीखुर्द,श्री महेश साहू सरपंच कुंडा श्री सूरज यादव प्रदेश सचिव अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कुंडा, श्री कुशुआ चन्द्राकर कुंडा,श्री रिजवान खान मंझोली, श्री सुरेश चन्द्राकर महामंत्री किसान कांग्रेस, श्री दुकालू चन्द्राकर, श्री प्रभात पात्रे, श्री चन्द्रभूषण तिवारी, श्री बीरेंद्र चन्द्राकर किशुनगड़, श्री जुठेल साहू, छोटू साहू, श्री रफ़ीक खान, उपस्थित रहे ।