डॉक्टर की राह देखता पाण्डेयपुरा प्राथीमिक स्वास्थ्य केंद्र : जनता परेशान

दैनिक समाज जागरण,निशांत तिवारी, प्रखंड संवाददाता हंटरगंज

चतरा (झारखंड) 13 मार्च 2023 :- हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा गांव मे करोड़ो की लागत से बन के तैयार है प्राथीमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकिन अभी तक यहा पे किसी भी डॉक्टर की उपस्थिति नहीं देखी गयी है बताते चले की इस अस्पताल का फीता कटे लगभग तीन साल होने को है पर अभी तक यहा किसी भी डॉक्टर की नियुक्ति नही हुई है यहां के ग्रामीण जनता का कहना है की आस पास मे करीब बीस गांव है जिनको स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानी झेलना पड़ रहा है पर जनता करे तो क्या करे ।11जुन 2021 को इस क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री सत्यानंद भोकता द्वारा इस स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटा गया पर फीता काट कर सब अपनी अपनी जगह सो गये स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी तो कभी नजर ही नही आये ।यहा की स्थिति देख के ऐसा लग रहा है की किसी को याद भी नही है की यहा स्वास्थ्य केंद्र भी है। यहा आये दिन कभी दुर्घटना कभी स्वास्थ्य सम्बन्धित आपातकालिन स्थिति सामने आती है उस स्थिति मे यहा के ग्रामीण जनता को या तो बिहार जाना पड़ता है या हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र कुछ ऐसे मामले भी सामने आये है जिसमे मरीज को समय से इलाज ना मिलने के कारण उसकी मौत हो गयी है इन सब के बीच मे बेचारे गरीब ग्रामीण दुख झेल रहे है और झारखंड सरकार की विकास की गति इतनी तेज़ है की इस इस हृदयविदारक स्थिति की सुध लेने वाला कोई नही है।