महावीर सरस्वती विद्या मंदिर दुद्धी में अभिभावक गोष्ठी संपन्न।

ब्यूरो चीफ़/ विजय कुमार अग्रहरी।
दैनिक समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। महावीर सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर दुद्धी सोनभद्र का अभिभावक गोष्ठी दिनांक 6 जनवरी 2025 सोमवार को जिला मंत्री मनोज कुमार मिश्रा अध्यक्ष नंदलाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण जायसवाल, उपाध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण कुमार चौरसिया एवं अभिभावक की ओर से सुनील कुमार गुप्ता के उपस्थिति में अभिभावक गोष्ठी संपन्न कराई गई जिसमें 60 अभिभावक एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक बंधु भगिनी उपस्थित हुए। इस मौके पर अभिभावकों द्वारा विद्यालय से भैया /बहनों के विकास संबंधित चर्चा किया गया। छोटी-छोटी समस्या एवं सुझाव को विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य द्वारा पूर्ण करने की आश्वासन दिया गया। प्रोग्रेस रिपोर्ट भी अभिभावक बंधु अपने बालक बालिकाओं का देखे ।

इस मौके पर जिला मंत्री मनोज कुमार मिश्रा ने सरस्वती शिशु मंदिर संचालन करने की संकल्पना पर विचार करते हुए एक संस्कार प्रद एवं राष्ट्रप्रद शिक्षालय बताया। वही विद्यालय के अध्यक्ष नंदलाल अग्रहरी एडवोकेट के द्वारा बताया गया कि सरस्वती शिशु मंदिर सन 1952 में गोरखपुर में प्रारंभ हुआ।जो विद्या भारती के तत्वाधान में संचालित शिशु मंदिर पूरे भारतवर्ष में शिक्षा और संस्कार का अलख जगा रहा है। इससे शिक्षित हुए छात्र-छात्राएं पूरे भारतवर्ष को एक संस्कारमय वातावरण में सुशासित राष्ट्र संचालन का कार्य करने में योगदान निभा रहे हैं । अध्यक्ष ने बताया की सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं भैया /बहन कभी भी नैतिकता पथ से विचलित नहीं हो सकते। अपने माता-पिता, राष्ट्र , सनातनी मान बिंदु, राष्ट्रीय मानवीय एवं प्राकृतिक धरोहर, अपने आराध्य देवी देवताओं एवं पूर्वजों के प्रति अपार श्रद्धा रखते हैं। वहीं कोषाध्यक्ष बालकृष्ण जयसवाल ने अभिभावक से आए हुए समस्त सुझावों को बखूबी निभाने की आश्वासन दिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी जी द्वारा अभिभावकों से विद्यालय की अपेक्षाओं पर चर्चा की और आगामी कार्य योजनाओं से संबंधित छात्र-छात्राओं के विकास उन्मुख गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराये। महाकुंभ, वार्षिकोत्सव, ज्ञान विज्ञान प्रदर्शनी आदि योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या श्रीमती रीना देवी द्वारा किया गया एवं व्यवस्था श्री राजू जी एवं समस्त आचार्या बहने भी उपस्थित रहीं। स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply