
समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
मस्तुरी। पशु औषधालय जोन्धरा ने ग्राम चिस्दा गौठान में खुरहा चपका टीकाकरण अभियान पूर्व पशुओ में कृमिनाशक दवापान एंव डीटिकींग का शिविर आयोजित किया जिसमें लगभग 200 पशुओ को कृमिनाशक दवापान कराया गया। विकासखंड मस्तूरी के प्रभारी डॉ यशवंत डहरिया ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर से पूरे छत्तीसगढ़ में पशुओ में खुरहा चपका टीकाकरण का अभियान चलाया जाना है जिसके अंतर्गत सयुंक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ ए के मरकाम एंव जिला नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र पिल्ले के निर्देशन में टीकाकरण पूर्व पशुओ को कृमिनाशक दवा दिया जा रहा है। शिविर में पशु औषधालय जोन्धरा से बरसाती ध्रुव,हेमंत पाटले, सुनील ब्रम्हभट्ट, राजेश कैवर्त, तरुण सोनट,संतोष यादव ,शोभा यादव उपस्थित रहे।