पशु स्वास्थ्य शिविर में 12 मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किसानों को दी गई निशुल्क दवाइयां



दैनिक समाज जागरण कटोरिया से धर्मेंद्र रतन की रिपोर्ट
कटोरिया प्रखंड के तरगच्छा पंचायत अंतर्गत एक्सचेंज कुरुमटांड़ गांव में बुधवार को जन जागरण अभियान के तहत कृषि भूमि संरक्षण विभाग बांका के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जल छाजन विकास द्वारा पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों पशुपालकों की गाय, भैंस, बकरी आदि पशुओं का स्वास्थ्य जांच व उपचार किया गया। कई मवेशियों का टीकाकरण भी किया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद आवश्यक दवाईयों का वितरण भी निःशुल्क किया गया। पशु स्वास्थ्य शिविर में डा. धर्मेंद्र शर्मा ने गांव के बीमार मवेशियों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए पशुओं में होने वाली बीमारी, लक्षण व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस क्रम में पशुपालकों को दवाई देते चिकित्सक ने कहा कि समय-समय पर पशुओं का स्वास्थ्य जांच अत्यावश्यक है। पशुधन की समुचित देखभाल व उससे अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त करने से संबंधित कई अहम जानकारियां दी गयी। मौके पर सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी मोहन प्रसाद द्विज, अभियंत्रण विशेषज्ञ अवध किशोर सिंह , वित्तीय विशेषक रंजीत कर्ण, सामाजिक उत्प्रेरक नूतन कुमारी, पशु मित्र वीरेंद्र कुमार अन्य उपस्थित थे।