पटना सिटी में बदमाशों ने कोचिंग संचालक से मांगी पांच लाख रंगदारी

दैनिक समाज जागरण सुधांशु रंजन संवाददाता पटना


संचालक ने दिए 50 हजार, शेष रकम वसूली के लिए हॉस्टल में ले जाकर संचालक की कर दी पिटाई, मारपीट में संचालक का एक हाथ हुआ फ्रैक्चर

पीड़ित ने नामजद तीन को किया आरोपित

पटना सिटी। बेख़ौफ़ अपराधियों ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कोचिंग संचालक से रंगदारी मांगी। इस दौरान पीड़ित के साथ मारपीट भी की गई। बताया जाता है कि मारपीट की घटना में संचालक का एक हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सैदपुर हॉस्टल में रहनेवाले कुछ लोगों ने निजी कोचिंग संचालक मनोज कुमार सिंह से पांच लाख रुपये की बतौर रंगदारी मांगी थी। संचालक ने डर से बदमाशों को उसी दिन 50 हजार रुपये दे भी दिए। इसके बाद पीड़ित मनोज ने अपने किसी पूर्व कोचिंग के साथी सुधांशु रंजन से मामले की चर्चा की। उन्होंने मनोज को मामला रफ़ा-दफा करने के लिए चलने को कहा। जाने के दौरान रास्ते में एक अन्य साथी चंदन मिल गया। दोनों साथी मनोज को लेकर सैदपुर हॉस्टल पहुंचे। जहां मनोज के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित मनोज ने बताया कि वह बहादुरपुर इलाके के लोहार गली में निजी कोचिंग चलाते हैं। वह सीटेट व बीटेट के छात्रों को तैयारी करवाते हैं। पीड़ित ने बताया कि जब वे हॉस्टल पहुंचे तो कमरे में हथियार का भय दिखाकर उनसे जबरन रंगदारी की बची शेष राशि देने का दबाव बनाया गया। जब उन्होंने देने में असमर्थता जतायी तो हॉस्टल में रहे सुधांशु रंजन, चंदन व निखिल ने सैदपुर हॉस्टल के जी-7 संख्या कमरे में हथियार के बल पर उनकी जमकर पिटाई कर दी। जिसमें मनोज का हाथ फ्रैक्चर कर गया। घटना की पुष्टि करते हुए बहादुरपुर थानाध्यक्ष युगेश चन्द्र ने बताया कि पीड़ित मनोज कुमार सिंह की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया है। मामले में नामजद आरोपित सुधांशु रंजन, चंदन व निखिल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आरोपित पकड़े जाएंगे।