
दैनिक समाज जागरण संवाददाता अभिषेक तिवारी
पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंजना ग्राम में पति पत्नी के आपसी घरेलू विवाद में विवाद इतना बड़ गया की पति अजीजुल सेख ने पहले अपनी पत्नी को बुरी तरीके से मारा पीटा फिर गला दबाने लगा,संतुष्टि यहां भी नही मिली तो उसने अपनी पत्नी के गले में कपड़ा का फंदा बना कर अपनी पत्नी को फांसी पर लटका दिया,यह सब होते मृतक की बेटी ने अपने आंखों से देखा और भाग कर अपने नाना को सारी बातें बताई,मृतक के पिता नूर मोहम्मद शेख(60)पिता स्वर्गीय, अब्बू माजीद शेख,ग्राम अंजना,थाना मुफस्सिल,जिला पाकुड़ ने तुरंत मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती को इसकी सूचना दी,थाना प्रभारी मिंटू भारती बिना समय गंवाए अंजना ग्राम आरोपी के घर पहुंचे,आरोपी अपने घर में ही मौजूद पाया गया,गवाह के आधार पर तुरंत पुलिस ने आरोपी अजीजुल शेख को गिरफ्तार कर लिया,और मृतक के बॉडी को कस्टडी में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।थाना प्रभारी मिंटू भारती के निर्देश पर मुफसिल पुलिस ने कांड संख्या 283/22,दिनांक 03/11/22 और 302 लगाया कर केस दर्ज कर लिया गया है,सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत पाकुड़ के लिए भेज दिया गया है।