महिला थाने में दिया आवेदन नहीं हुई कोई कार्रवाई , फिर पत्नी ने पति को जो किया…….


अंतत: पत्नी ने अपने पति विनोद रंजन “कार्यपालक अभियंता” को सड़कों पर दौड़ा -दौड़ा कर चप्पल से पीटी।
जान बचाकर किसी तरह टेम्पू से भागे,पति देव महोदय !

शर्मसार हैं औरंगाबाद के लोग … ,फिर भी शर्म की झलक नहीं पहूँची है, महिलाओं को न्याय दिलाने हेतु महिला थाने में बैठी महिला थानाध्यक्ष महोदय को!

बेटी एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में और बेटा कोटा में पढ़ रहा है पत्ति नहीं देता है कोई खर्चा ।

न्याय नहीं मिला तो पीड़ित महिला ने ली कानून को अपने हाँथ में , आखिर जबाबदेह कौन?

दैनिक समाज जागरण,सत्य प्रकाश नारायण सहायक विधि संवाददाता/ धनंजय कुमार विधि संवाददाता बिहार झारखंड प्रदेश ।

औरंगाबाद (बिहार) 27 अगस्त 2023 :- अगर आप पैसा वाले हैं तो बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना में थानेदारों के संरक्षण में अपराध व मौज मस्ती करने की छूट हैं, यह हम नहीं यहाँ के हलात बता रहे हैं !
बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले में कार्यरत एलईओ विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार रंजन की पत्नी स्मिता रंजन ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने कहा कि उनके पति को विभाग की महिला सहकर्मी से अवैध संबंध है। मैं सात माह से मायके में रह रही हूं। महिला थाना औरंगाबाद में भी आवेदन दिया, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, क्योकि मेरे पति के पास दौलत हैं।

प्लास्टिक की पाइप, छड़ी चप्पल से पतिदेव को किया गया पिटाई, इस दौरान जमकर हुआ हंगामा ।

कार्यपालक अभियंता विनोद रंजन सड़क पर दौड़ते हुए, भागते नजर आए ,किसी तरह ऑटो पर सवार होकर वहां से भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा, एसपी महोदया ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

पत्नी अस्मिता रंजन ने कहा कि एक बेटी और एक बेटा जैसे-तैसे जीवन बसर कर रहे हैं। बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई की अंतिम वर्ष में है और बेटा कोटा में तैयारी कर रहा है। खर्च का नाम पर कभी दो हजार तो कभी तीन हजार रूपये दे देते है। पटना में तीन फ्लैट है, लेकिन किसी भी फ्लैट का उसने चाबी नहीं दिया। बहुत हल्ला हंगामा करने के बाद एक फ्लैट की चाबी मिली है । उन्हें लगातार धोखा दिया जा रहा है, जिसका उसने कई बार विरोध किया तो उसके पति और परिजनों द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किया जाता है ।

कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार रंजन एल.ई .ओ पद पर स्थापित है पद स्थापना के बाद वह अपने कड़े व्यवहार के लिए सुर्खियों में रहे हैं। आगे ठेकेदारों में चर्चा चल रही थी कि आदमी बहुत कड़ा है, कई ठेकेदारों को उसने फटकार भी लगाया है अब इस घटना के बाद उनकी चर्चा ब्यापक पैमाने पर हो रही है।

हालांकि मारपीट की घटना से संबंधित विनोद कुमार रंजन से पक्ष जाने का प्रयास किया गया तो उनके मोबाइल उनकी पत्नी के पास था। ऐसे में उनसे संपर्क नहीं हो सका।

कार्यालय अभियंता के पीटाई का, जब वीडियो बनाया जाने लगा तो कार्यालय के कर्मचारी तमाशा बनकर घटना को देखने लगे । पत्नी का आरोप है कि शेरघाटी में जब ये कार्जरत थे तब एक महिला सहायक अभियंता से इनका अवैध संबंध बन गया था ,जिसे अब औरंगाबाद के किराए के मकान में रखकर उसका पूरा खर्च चलाते हैं । इसकी लिखित और मौखिक सूचना कई बार महिला थाना को दिया गया परंतु इस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई । पुन इस घटना की सूचना शनिवार को महिला थाना को दिया गया है, देखिए अब पुलिस प्रशासन के द्वारा इन पर क्या कार्रवाई की जाती है अथवा विभागीय कौन सी कार्रवाई होती है, यह आने वाला समय ही बताएगा!