चांदन थाना परिसर में होली एवं शबे बरात को लेकर शांति समिति की बैठक

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

कटोरिया: होली एवं शबे बरात को लेकर चांदन थाना परिसर में थाना अध्यक्ष नसीम खान के नेतृत्व में गुरुवार 2 मार्च को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, बीडीओ राकेश कुमार,सिओ प्रशांत शांडिल्य,पंचायती राज पदाधिकारी चांदन हिमांशु शेखर, एवं चांदन थाना के एएसआई रवीन्द्र कुमार के अलावा चांदन मुखिया अनिल कुमार, सरपंच राकेश कुमार बच्चू,आदि मौजूद थे। वहीं शांति समिति की बैठक चांदन प्रखंड क्षेत्र के दोनों समुदाय के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे. शांति समिति की बैठक मेंं पदाधिकारियों ने लोगों से होली एवं शबे बरात को लेकर अपील करते हुए कहा कि, रंगों का त्योहार होली एवं शबे बरात पर्व आपसी भाईचारे की त्यौहार है, इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके मनाया जाए। साथ ही दोनों पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शांति बनाए रखने की अपील की।

वहीं होली पर्व के दौरान डीजे पर अश्लील गाना बजाने, चोरी छिपे शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस की पैनी नजर रहने की बात कही। साथ ही होली के दौरान सड़क पर चलने वाले लोगों को जबरन रंग अबीर देने से मना किया गया। साथ ही होली पर्व के दौरान शराब कारोबारियों के विरुद्ध नकेल कसने एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध सूचना देने की बात कही। उन्होंने पर्व के दौरान लगातार पुलिस गश्ती तैनात रहने की आश्वासन दिए।

जिससे उपद्रव मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही, तथा असामाजिक तत्व के लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही, जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके। ज्ञात हो कि बीते साल होली पर्व के चांदन बाजार में कुछ असमाजिक तत्व के लोगों द्वारा एक आठ साल बच्ची के दुष्कर्म कर हत्या कर दिया था।जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस गस्ती तेज़ रखने की मांग की। इस संबंध बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने कहा कि पर्व के दौरान अपने बच्चे पर ध्यान देना है साथ ही उन्होंने दोनों पर्व के दौरान पर्याप्त दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मी द्वारा निगरानी रहने का आश्वासन दिये।

मौके पर अरविंद पांडेय, अशोक ठाकुर, चांदन के उपसरपंच वीरेंद्र पांडेय, गरीब नवाज के अध्यक्ष शेख रुपसान, वैजनाथ यादव, चांदन के उप मुखिया संजीव पोद्दार,विनोद यादव, मोहम्मद ताहिर अंसारी,शंकर मांझी, अकबर अली, सनाउल अंसारी, राजेश कुमार मेहता, जय कांत राय पंकज ठाकुर पंकज शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।