प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कश्मीर पहुंचते ही ऐतिहासिक शंकराचार्य पहाड़ी को प्रणाम किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की हैं. अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार कश्मीर आए हैं
कश्मीर पहुंचते ही पीएम नरेंद्र मोदी स्थानीय कारीगरों से मिले हैं. उनके हाथ से बने उत्पादों की जानकारी ली. उन्होंने कश्मीर के कारीगरों और उद्यमियों से बातचीत भी की. उन्होंने एक-एक पूरी प्रदर्शनी देखी. जम्मू-कश्मीर के पर्यटन उद्योग को आज कई सौगातें मिलने वाली हैं. कश्मीर में आज हर हर मोदी, घर घर मोदी के नारे लग रहे हैं. वहां भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकसभा चुनाव की हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ
कश्मीर पहुंचते ही पीएम ने शंकराचार्य पर्वत को किया प्रणाम
हां, पीएम ने आज कश्मीर पहुंचते हुए शंकराचार्य हिल को दूर से ही प्रणाम किया. उन्होंने ट्वीट कर तस्वीरें भी शेयर की हैं.
1960 में बना था बख्शी स्टेडियम
गवर्नर मनोज सिन्हा ने बताया कि आज जिस जगह पर यह कार्यक्रम हो रहा है, 1960 में फुटबॉल ग्राउंड बना था. इसे बख्शी स्टेडियम कहा जाता है. उन्होंने कहा कि 2014 में भीषण बाढ़ आई तब आपने (पीएम) बाढ़ पीड़ितों की काफी मदद की. 45 करोड़ की लागत से यह स्टेडियम बनकर तैया हुआ, जिसमें 35 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. इसके अलावा 25 हजार कुर्सियां लगी हैं. हालांकि आज स्टेडियम खचाखच भरा है