गया: महादलित की हत्या के बाद मृतक के परिवार वाले ने वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय समीप शव को रखकर किया लाइन एंड ऑर्डर पर विरोध

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

गया में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और खाकी वर्दी चुप्पी साध रखी है ताजा मामला चेरकी थाना क्षेत्र के जमड़ी गांव में महादलित राम अवतार दास की हत्या शनिवार की देर रात पीट-पीटकर कर दी गई जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के द्वारा नामजद अभियुक्त को गिरिफ्तार नहीं करने के कारण वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप सड़क पर शव रखकर बिहार सरकार नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे वहीं स्थानिय थाना के जवानों ने राहगीरों पे डंडा चला रहे थे जिससे कई लोगो को चोट आई और गिरफ्तारी नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त था मृतक के परिवार वालों ने बताया कि हमारे बिहार में कहां है सुशासन? यदि सुशासन होती तो अपराधी कैसे दे रहें है घटना को अंजाम? पुलिस प्रशासन की ड्यूटी में लापारवाही के कारण ,अपराधी कई तरह की घटनाएं को दे रहें है अंजाम, और खाकी वर्दी वाले लोग चुप्पी साध कर अपनी ड्यूटी निभा रहें हैं तभी तो अपराधी घटना को अंजाम देकर हो जाते हैं फरार और स्थानीय लोगों रहते हैं परेशान! कैसे होगा गया में क्राइम कंट्रोल? 112 नंबर की गाड़ीयां सभी जिले में लगाए गए हैं लेकिन सिर्फ एक ही जगह खड़ी होकर, एक ही स्थिति में अक्सर देखने को मिलती है जिससे क्राइम कंट्रोल नहीं हो रही है और गया शहर के लोग कर रहे हैं असुरक्षित महसूस! नहीं रहती है स्थानीय थाना तत्पर! तभी तो लगातार घटनाएं घट रही हैं।