पुलिस अधीक्षक द्वारा सुगम शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था संबंधी ली बैठक



समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

बिलासपुर। स्थानीय पुलिस लाइन स्थित बिलासागुड़ी सभागार में जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा बिलासपुर शहर यातायात व्यवस्था के सुगम व सुरक्षित संचालन संबंधी महत्वपूर्ण बैठक ली गई। इस बैठक में आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर कुणाल दुदावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) जयसवाल, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी संदीप पटेल ( नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाइन) श्रीमती पूजा कुमार (नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली) एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू तथा यातायात पुलिस के निरीक्षक से सहायक उपनिरीक्षक स्तर के सभी अधिकारी एवं थाना प्रभारी (सिविल लाइन) निरीक्षक परिवेश तिवारी, थाना प्रभारी सरकंडा के.पी.गुप्ता शामिल थे। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा बिलासपुर शहर की व्यवस्था के संचालन में होने वाली दिक्कतों एवं आम मार्गो पर अतिक्रमण कर यातायात को बाधित किए जाने वाले तत्वों का विश्लेषण तथा उन्हें दूर किए जाने के संबंध में ली गई बैठक में अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई,जिसमें बिलासपुर पुलिस एवं नगर निगम द्वारा मिलकर कैसे यातायत की समस्याओं को दूर किया जावे,लोगों में यातायात विषय की जागरूकता हेतु लगातार स्कूल एवं कालेजों, प्रमुख चौक चौराहों पर जन जागरूकता कार्यक्रम का “यातायात की पाठशाला” के माध्यम से प्रचार-प्रसार लोगों को नशे की प्रवृत्ति से बचने हेतु “निजात” के तहत जानकारी दिया जाना, स्कूलों में रक्षा टीम द्वारा महिलाओं की सुरक्षा संबंधी जानकारी दिया जाना आदि पर सभी से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस एवं शहर के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि – मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत प्रमुखता से इन धाराओं पर कार्यवाही की जाए,जिसमें दुर्घटनाओं की रोकथाम होती है एवं यातायात व्यवस्था संबंधित प्रयास परिलक्षित होता है जैसे- नशे की हालत में वाहन चलाना, बुलेट आदि दुपहिया वाहनों में मॉडिफाई साइलेंसर, नो पार्किंग में खड़ी वाहन,रॉन्ग साइड मूवमेंट, रेड सिगनल जंपिंग आदि, इसी प्रकार हाईवे पर चलने वाले वाहनों की बतौर अभियान एल्कोमीटर से धारा 185 की जांच कार्यवाही समय-समय पर की जावे, तेज एवं खतरनाक ढंग से चलने वालों पर कार्यवाही की जाए। यातायात निरीक्षक स्तर के अधिकारियों से बिलासपुर शहर की ट्रैफिक इंजीनियरिंग के विषय में चर्चा के साथ उन्होंने व्यवहारिक रूप से आने वाली दिक्कतों की जानकारी ली। जिसमें कि इंदु चौक से राजीव गांधी चौक तक के रोड डिवाइडर की ऊंचाई कम होने, मंगला चौक से मंगला बस्ती तक के मार्गों में दोनों और दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर चार पहिया वाहन खड़ी करने सहित कुछ सड़कों पर बने रोड डिवाइडर के कट को बंद किए जाने की बात यातायात पुलिस द्वारा चर्चा में बताया गया, साथ ही आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर के द्वारा जानकारी दी गई कि- निर्माण सामग्री आम रास्तों पर फैलाने वालों को नोटिस जारी प्रारंभ किया गया है, सुने इलाकों में सीसीटीवी लगाए जाने की सूची तैयार कर ली गई है,साथ ही क्षेत्रों में पर्याप्त लाइट की भी व्यवस्था की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आयुक्त नगर पालिक निगम से यातायात को बाधित किए जाने वालों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने अतिक्रमण निरोधक टीम एवं संसाधन की जानकारी ली गई।जिसमें उन्होंने 4 काऊ केचर सहित तीन की जानकारी थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के अनुसार आगामी सप्ताह से थाना एवं यातायात पुलिस एवं नगर पालिक निगम अतिक्रमण दस्ते की कुल- ०4 टीम द्वारा आम रास्तों पर अतिक्रमण करने वाले,ठेला, दुकान के सामने सामान रखने वाले मार्गों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं पर लगातार कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार यातायात पुलिस के जवानों द्वारा जो आई.टी.एम.एस.यूनिट में काम कर रहे हैं, कैमरों की सिस्टम के तकनीकी प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही, जिन्हें आगामी सप्ताह से तकनीकी प्रशिक्षण दिए जाने की बात आयुक्त महोदय द्वारा दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस के जवानों अधिकारियों द्वारा चौक चौराहों में अपनी ड्यूटी दौरान पूरी सजगता से कार्य किए जाने विभागीय अनुशासन का पालन करने निर्देश दिए गए।