अफीम के अवैध खेती की रोकथाम पर कुचाई सप्ताहिक बाजार में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार सोमवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम कुचाई, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा कुचाई एवं दलभंगा ओपी प्रभारी रविन्द्र मुंडा के द्वारा संयुक्त रूप से लाउड स्पीकर के माध्यम से कुचाई सप्ताहिक बाजार में अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान बाजार में दूर -दराज से आये ग्रामीणों को हिन्दी एवं मुण्डारी भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही साथ नशा मुक्ति से व डायन प्रथा से संबंधित अहम जानकारियांँ दी गई ।

Leave a Reply