दो शराब तस्कर तथा एक शराबी हुआ गिरफ्तार
अररिया।
जिले के अलग अलग थानों से शराब के साथ शराबी और कारोबारी धराने की सूचना मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक
ताराबाड़ी थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 07 लीटर देशी चुलाई शराब एवं एक मोटरसाइकिल के साथ दो शराब तस्कर तथा एक शराबी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त हैं लालो ऋषिदेव पे०-देव सदा, चुनमुन सदा पे०-मजीलाल सदा , दीपेन सदा पे०- कृपानंद सदा तीनो सा०- भाग पुरैनी वार्ड न०- 17 थाना-ताराबाड़ी जिला- अररिया। इधर कुआरी ओ०पी० पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध खनन मे प्रयुक्त 01 ट्रैक्टर को किया गया जप्त। जबकि
बैरगाछी ओ०पी० पुलिस द्वारा बैरगाछी ओ0पी0 कांड संख्या- 194/20, दिनांक- 06-03-20, धारा- 30(a)/38 बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अभियुक्त को भागलपुर से किया गया गिरफ्तार।